स्वामी रामानन्द सेवा संस्थान
१- रामानंद सेवा संस्थान की स्थापना के द्वारा समाज सेवा के लिए विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से सेवा कार्य का संचालन ।
२- मंदिर में विराजमान देव प्रतिमाओं का नित्य पूजन, अर्चन, स्तुति, प्रार्थना के द्वारा जन-कल्याण की कामना ।
३- समय-समय पर श्री राम जन्मोत्सव, जानकी नौमी उत्सव, झूलनोत्सव, शरद पूर्णिमा उत्सव, अन्नकूट, हनुमत्-जयंती दीपावली उत्सव, राम विवाहोत्सव एवं पादोत्सव आदि पर्वोत्सवों का आयोजन करना ।
४- समाज जीवन में सौमनस्यता, सद्भाव, सत्प्रेम की स्थापना के लिए देशभर में विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान एवं कथा प्रवचनों का आयोजन करना ।
सेवा प्रकल्प जो चल रहे हैं :-
(अ) संस्कृत छात्रावास ।
(ब) आगत, अभ्यागत की सेवा करना ।
(स) संत सेवा
(द) गौ सेवा
अग्रिम योजना :-
(अ) धर्मार्थ चिकित्सालय की स्थापना ।
(ब) अयोध्या के आस पास के अविकसित गरीब बस्तियों के लिए एक सचल चिकित्सालय की योजना ।
(स) अतिथि निवास की योजना ।
(द) वेद-विद्यालय का सञ्चालन ।
३- समय-समय पर श्री राम जन्मोत्सव, जानकी नौमी उत्सव, झूलनोत्सव, शरद पूर्णिमा उत्सव, अन्नकूट, हनुमत्-जयंती दीपावली उत्सव, राम विवाहोत्सव एवं पादोत्सव आदि पर्वोत्सवों का आयोजन करना ।
४- समाज जीवन में सौमनस्यता, सद्भाव, सत्प्रेम की स्थापना के लिए देशभर में विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान एवं कथा प्रवचनों का आयोजन करना ।
सेवा प्रकल्प जो चल रहे हैं :-
(अ) संस्कृत छात्रावास ।
(ब) आगत, अभ्यागत की सेवा करना ।
(स) संत सेवा
(द) गौ सेवा
अग्रिम योजना :-
(अ) धर्मार्थ चिकित्सालय की स्थापना ।
(ब) अयोध्या के आस पास के अविकसित गरीब बस्तियों के लिए एक सचल चिकित्सालय की योजना ।
(स) अतिथि निवास की योजना ।
(द) वेद-विद्यालय का सञ्चालन ।
बहुत बढ़िया
ReplyDeleteराकेश डिडवानिया नासिक ९४२९८०७१२३
ReplyDelete9420807123
Delete९४२०८०७१२३
ReplyDelete🙏🙏 जय श्री राम 🙏🙏
ReplyDeleteधर्म की जय हो
जय श्री राम# वीरेन्द्र मल्होत्रा@ स्वामि रामानन्द सेवा संस्थान
दर्शन भवन, जानकी घाट, श्री अयोध्या पुरी धाम
विष्व मै प्रभु श्री राम के सभी भक्तो एवम् श्रद्धा रखने वाले लोगो का हार्दिक अभिनन्दन एवम् स्वागत करता है।
जात पात पूछे ना कोहि |
हरि को भजे सो हरि कोही ||
जय श्री राम ॐ जय श्री बजरंग बली कर भली
जय सिया राम शंकर हरि ओम.
🙏🙏 जय श्री राम 🙏🙏
ReplyDelete