सहयोग


निम्न रूप में आप सहयोग प्रदान कर सकते हैं :-
1-  आश्रम में प्रस्तावित अतिथि निवास में अपने नाम से कक्ष का निर्माण कराकर या आर्थिक सहयोग प्रदान करके
2-  आचार्य रामानन्द जी के विचारोँ के अनुरूप सद् साहित्य प्रकाशन में सहयोग प्रदान करके
3-  संस्कृत शिक्षा के उन्नयन हेतु संस्कृत छात्रों के छात्रावास में सहयोग प्रदान करके जिसमें एक छात्र के पूरे एक वर्ष या एक माह का खर्च दान स्वरूप प्रदान कर सकते हैं
4-  आश्रम में संचालित पुस्तकालय वाचनालय में सद्ग्रन्थ प्रकाशन या क्रय करने हेतु आर्थिक दान करके
5-  प्रस्तावित धार्मिक औषधालय हेतु आर्थिक दान देकर
6-  समय - समय पर होने वाले उत्सवों (पर्वोत्सव) वार्षिकोत्सव, श्री रामनवमी, श्री जानकी नवमी, झूलनोत्सव, अन्नकूट उत्सव, श्री राम विवाहोत्सव आदि में उपस्थित होकर एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करके
7-  आश्रम में गोदान, गो चारादान, गो ग्रास दान आदि करके

No comments:

Post a Comment